Top 5 Best Zero Balance Savings Account In 2024

आज के इस दौर में हर किसी के पास एक Savings Account होना काफी ज्यादा जरूरी है। चाहे वह स्टूडेंट्स हों, Housewife हों या फिर वह एक बिजनेसमैन ही क्यों ना हों। हर एक किसी के पास कम से कम यहां पर एक Savings Account तो होना ही चाहिए। कई लोग तो ऐसे भी हैं जो एक से अधिक सेविंग अकाउंट रखना पसंद करते हैं। और मेरे हिसाब से वो सही भी है।


देखो, अभी हर कोई यही चाहता हैं कि हम जिस भी बैंक में अकाउंट Open करवाएं उसमें सबसे बड़ी चीज तो क्या है? हमारा पैसा Safe & Secure रहे उसमें Interest Rate ज्यादा मिले, उसमें हमें बढ़िया Service मिले इसके अलावा उसमें बहुत ही बढ़िया-बढ़िया ऑफर मिलें।

दोस्तों यही सब को देखते हुए आज मैं आप लोग के लिए 5 ऐसे सविंग अकाउंट लेकर आ गया हूं जिसे Top 5 Best Zero Balance Savings Account कहा जाता है! आज मैं जितने भी सेविंग अकाउंट के बारे में बताने वाला हूं उसे आप घर बैठे ही खुद के मोबाइल से Open कर सकते हो इन Savings Account में आपका पैसा बिल्कुल Safe रहेगा क्योंकि यह सब Account DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) से Approved है, 

DICGC

परिसमापक को पैसे का भुगतान करता है जो जमाकर्ताओं को भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है। बैंकों के समामेलन/विलय के मामले में, प्रत्येक जमाकर्ता को देय राशि का भुगतान हस्तांतरितकर्ता बैंक को किया जाता है।

और सबसे बढ़िया की बाततो क्या है कि वो सारा Account Zero Balance वाला अकाउंट है, जीरो बैलेंस अकाउंट (Zero Balance Account) से आशय ऐसे खाते से है, जिसे जीरो बैलेंस यानी शून्य राशि से खोला जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता नहीं होती है, यानी जीरो बैलेंस बरकरार रखा जाता है। जीरो बैलेंस अकाउंट में फंड की जरूरत पड़ने पर, उतना ही पैसा सेंट्रल या मास्टर अकाउंट से इसमें ट्रान्सफर कर दिया जाता है। इसी तरह मास्टर अकाउंट में भी दैनिक आधार पर जीरो बैलेंस अकाउंट से डिपॉजिट को स्वैप किया जाता है।


Top 5 Best Zero Balance Savings Account In 2024


1. IndusInd Bank: Indus Digital Savings Account

इंडसइंड बैंक एक लीडिंग भारतीय प्राइवेट का बैंक है। इस बैंक की स्थापना श्रीचंद परमानंद हिंदुजा द्वारा अप्रैल 1994 में की थी। इंडसइंड बैंक बैंकिंग नेटवर्क पूरे भारत में 2,606 शाखाओं/बैंकिंग आउटलेटों और 2,875 ATM तक फैला हुआ है। IndusInd Bank भी अपने ग्राहक को जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देता है, वह Account Indus Digital Savings Account है इस अकाउंट को घर बैठे मोबाइल से ओपन किया जा सकता है|


Features

✔ Up to 6.75% interest on savings account

✔ Guaranteed returns of up to 7.75% on FD

✔ Special interest rate of up to 8.25% for senior citizens

✔ Virtual Debit Card

✔ Fund your account and get 3 months Times Prime membership free

✔ Digital Banking with online assistance


Fees and charges

✔ Zero Balance Account

✔ Debit Card Charges - ₹590

✔ Initial funding/deposit amount is ₹2000


Eligibility Criteria

✔ Employment Type: Salaried and Self Employed

✔ Age: Min 18 Years to 45 Years


Documents Required

✔ Aadhaar Card (Linked With Mobile Number)

✔ PAN Card                                                                


2. Kotak Mahindra Bank: Kotak 811 Savings Account

कोटक महिंद्रा बैंक आज देश का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है। इस बैंक की स्थापना 1985 में एनबीएफसी के रूप में हुई थी। तबसे उदय कोटक इस बैंक की अगुवाई कर रहे हैं। 2003 में कोटक महिन्द्रा को कमर्शियल बैंक का लाइसेंस मिला था। 
कोटक का 811 डिजिटल बचत खाता एक ज़ीरो बैलेंंस बचत खाता है। आप अपने बचत खाते में उपलब्ध राशि पर प्रति वर्ष 6% ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। फ्री अमाउंट ट्रांसफर भी इस खाते की प्रमुख विशेषता है। खाता धारक को एक नया 811 वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है जिसका उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किया जा सकता है।



Features

✔ Fully digital account opening with Aadhaar & PAN

✔ Earn up to 4% Interest per annum on your savings account balance

✔ No need to maintain a minimum balance in your account

✔ Free Virtual Debit card and Lifetime free Credit Card (subject to eligibility)

✔ Free digital transactions like NEFT, IMPS, UPI, Pay your contact, Scan & Pay

✔ Round the clock account access through the Internet and Mobile Banking

✔ 24/7 account management facility through website.

Fees & Charges

✔ Account Opening charges - Zero

✔ Non-maintenance of the minimum balance Zero

Eligibility Criteria

✔ Individual of age 18 years and above

✔ Customer's credit score should be 750+

✔ Resident Indian

✔ Documents required

✔ PAN Card

✔ Aadhaar Card

✔ Valid Mobile Number (linked with Aadhaar)


3. SBI BANK: Insta Plus Savings Account

एसबीआई के इस खाते पर आपको करीब-करीब वो सारी सुविधाएं मिल जाती हैं, जो सामान्‍य सेविंग अकाउंट पर मिलती हैं. ये पूरी तरह से पेपरलेस अकाउंट है. इसे खुलवाने के लिए बैंक ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं. वीडियो केवाईसी के जरिए इस अकाउंट को खोला जा सकता है.

Account Opening Process

1. इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको Yono ऐप को अपने मोबाइल पर इंस्‍टॉल करना होगा.

2. यहां न्यू सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें और बिना ब्रांच विजिट के ऑप्शन में जाएं और इंस्टा सेविंग अकाउंट को सेलेक्ट करें.

3. इसके बाद अपने पैन और आधार की डीटेल्स डालें.

4. इसके बाद वीडियो KYC प्रोसेस को पूरा करें.



4. Fi Money Savings Account

Fi money अकाउंट में आपको zero बैलेंस रखने का ऑप्शन मिलता है, जिसे आप अपने पैसे को अकाउंट में रख सकते हैं, और जब जरूरी हो तब ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Fi मनी अकाउंट से आप ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, जैसे की NEFT, RTGS, IMPS, और UPI के थ्रू।
Fi के माध्यम से जमा की गई धनराशि सुरक्षित है क्योंकि यह हमारे लाइसेंस प्राप्त भागीदार बैंक फेडरल बैंक के पास है । डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) द्वारा आपके पैसे का ₹5 लाख तक का बीमा भी किया जाता है।


Features

✔ Zero balance saving account

✔ Best returns on savings with smart deposits

✔ 2% cashback up to 250 on your first fund addition on Fi. T&Cs apply

✔ Free ATM Withdrawals

✔ No charges on money transfer

✔ Rewards on payments (fi-coins)

✔ Flexible saving in SDs with up to 6.75% interest annually

✔ Instant and hassle-free payments

✔ Zero forex charges

✔ 100% digital & paperless

Fees & Charges

✔ Account Maintenance There are no fees for account maintenance

✔ Account Opening: Free

Eligibility criteria

✔ Age: 18 and above

✔ Type: Salaried

Documents Required

✔ PAN Card

✔Aadhaar Card

✔ Mobile Number (Linked with Aadhaar Card)


5. AU Small Finance Savings Account

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक एक भारतीय स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है। इसकी स्थापना 1996 में AU फाइनेंसियर्स (इंडिया) लिमिटेड के रूप में की थी। 19 अप्रैल 2017 को इसे एक स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदल दिया गया था। यह बैंक लोन, डिपॉजिट्स और पेमेंट प्रोडक्ट को सर्विसेज प्रदान करता है।


एयू बैंक मे खाता खुलवाने के फायदे क्या है –
एयू बैंक मे आप जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवा सकते है इस बैंक मे बचत खाते पर आपको अधिकतम 7 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है, एटीएम कार्ड की सुविधा ले सकते है, पेपरलेस बैंकिंग, विडिओ बैंकिंग जैसी सुविधाओ का लाभ ले सकते है।

Features

✔ Earn up to 7.25% p.a* Interest with a monthly payouts

✔ Banking at your convenience

✔ Enjoy 24x7 access to your funds through AU 0101 App

✔ Feature-rich Debit Card with discounts on leading brands

✔ 100% digital & paperless banking


Fees and charges


✔ Account opening Charges - NIL

✔ Annual Charges - NIL

✔ Annual fee for Debit Card 150 (Differ on Variants)
✔ No need to maintain any average monthly balance.

Target Audience

✔ Age: 18 year and above

✔ Type: Self-employed/ Micro business owners, Salaried

Documents required

✔Valid Aadhaar Card and PAN Card,

✔Customer's details in PAN and Aadhar card should be same.

✔Mobile Number should be linked to Aadhar Card



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म