Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent - सीखें सही तरीके से

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप लोग उम्मीद करता हूं सब बढ़िया होंगे !! तो आज के इस आर्टिकल में Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent इसी के बारे में बताने वाला हूं‌ , तो अगर आप लोग भी इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीका बताया गया है कि Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent !


इंस्टाग्राम फैमिली फ्रेंड्स और Followers के साथ फोटो वीडियो शेयर करने वाला एक बढ़िया प्लेटफार्म है, आप भी Instagram पर Account जरूर बनाएं होंगे | हर प्लेटफार्म का फायदा नुकसान दोनों होता है ठीक इसी तरह इस ऐप का भी फायदा और नुकसान दोनों है | बस निर्भर आप पर करता है कि आप उपयोग किस तरह से कर रहे हैं आज के इस दौर में इंस्टाग्राम का उपयोग कई लोग अपना बिजनेस ग्रो करने में और पैसा कमाने के लिए कर रहे हैं 

लेकिन ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम का उपयोग मनोरंजन यानी कि फोटो शेयर, वीडियो बनाने, Memes पढ़ने, Reels देखने और DM करके चैटिंग करने के लिए कर रहे हैं हालांकि मनोरंजन गलत नहीं है परंतु हद से ज्यादा मनोरंजन करने से आपको इंस्टाग्राम पर घंटो तक कीमती समय बर्बाद करने का लत लग गया है जिसके कारण आप अपनी जरूरी कार्यों पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं | 


अगर आप एक स्टूडेंट्स हैं तो खुद के पढ़ाई और एग्जाम्स पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं या चाहे किसी भी कारण इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आप Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो ये आर्टिकल इंस्टा अकाउंट डिलीट करने में सहायता करेगा 


तों चलिए जानते हैं...........


आज के इस लेख में हम लोग सीखेंगे की - 

Instagram Account Permanent Delete Kaise Kare

Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent

Instagram Account Delete Kaise kare

Instagram Account Permanent Delete Kaise Kare Hindi 

Instagram Account Delete Kaise Kare 2023



🛑Instagram Account Delete करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें !!


अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो उससे पहले आप खुद के अकाउंट से फोटो वीडियो या फिर कुछ पर्सनल चैट बैकअप लेना चाहते हैं तो ले ले अन्यथा एक बार अकाउंट डिलीट होने के बाद आप कुछ भी Access नहीं कर पाएंगे 


Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent - नीचे दिए गए Steps को Follow करें 


1. इसके लिए सबसे पहले आप अपना उस इंस्टाग्राम Id Open करें जिसे डिलीट करना चाहते हैं , उसके बाद नीचे की ओर खुद की प्रोफाइल पर क्लिक करें 


2. ऊपर की ओर एक Three Bar का Option मिलेगा उस पर क्लिक करें 


3. उसके बाद पहला ऑप्शन Account and Privacy पर क्लिक करें 


4. यहां पर आप लोग को एक Personal Details का Option मिल जाएगा उस पर क्लिक करें 


5. Personal Details पर क्लिक करते ही आपका पुरा Details Show करेगा, यहां 2nd Option Account Ownership and Control पर क्लिक करें 


6. उसके बाद Deactivation or Deletion पर क्लिक करें जैसे ही क्लिक करेंगे तो यहां पर आपका इंस्टाग्राम Id Show करेगा तो एक बार ख़ुद के Id पर क्लिक करें 


7. यहां पर दो Option आ जाएगा अगर अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो 2nd वाला Option Delete Account पर क्लिक करें 


8. यहां पर कोई भी एक कारण डालें आखिर में आप अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं और उसके बाद Continue पर क्लिक कर दे 


9. यहां पर वही पासवर्ड डालें जो अकाउंट बनाते समय डाले थे Password डालने के बाद Continue पर क्लिक करें उसके बाद आप लोग को डिलीट अकाउंट का Option मिल जाएगा बस एक बार उस पर क्लिक कर दें 


नोट - अगर आप लोग को पासपोर्ट नहीं पता है तो Forgot Password पर क्लिक करें उसके बाद अकाउंट बनाते समय जो भी Email or Mobile Number दिए होंगे उस पर Reset Password का Link मिल जाएगा उस Link पर क्लिक करके फिर से नया पासवर्ड बनाएं और ऊपर दिए गए सभी Steps को फॉलो करें आपका भी अकाउंट डिलीट हो जाएगा 


दोस्तो इतना करने के बाद अगर 30 दिन तक वो Id Login नहीं करते हैं जो डिलीट किए हैं तो आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा !!


यह दोस्तों सबसे आसान तरीका है जिससे आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हो 

अगर Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent वीडियो के माध्यम से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करें 👇

VIDEO CREDIT - YT Tech Dipu Ji 

आज के इस लेख में हम जाने की Instagram Account Delete Kaise Kare Permanent अगर ये लेख मददगार लगा तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली में शेयर जरूर करें !


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म