2023 में यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए, यहां जाने सबसे आसान तरीका से

(2023) YouTube Se Paise Kaise Kamaye - दोस्तों क्या आप लोग भी घर बैठे ही यूट्यूब पर काम करके पैसा कमाना चाहते हो, तो आज के इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताऊंगा कि आखिर में यूट्यूब पर पैसा कैसे कमाते हैं और यूट्यूब पैसा कब देता है क्योंकि किसी भी काम को करने से पहले हमें यह जान लेना जरूरी होता है कि


आखिर हम जिस काम को कर रहे हैं उसमें पैसा कमाने का कितना तरीके और कितना पैसा कमा सकते हैं वैसे अगर आप लोग ग्रामीण एरिया में रहते हो तो नए नए युवाओं को यह कहते हुए जरूर सुने होंगे कि हम घर बैठे यूट्यूब पर काम करके पैसा कमाएंगे

तो वैसे में आप लोग भी जरूर सोचते होंगे कि क्या सच में घर बैठकर पैसा कमाया जा सकता है यूट्यूब से, तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं कि यह बात सच है कि यूट्यूब से घर बैठे अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है, अगर जानना चाहते हो कैसे - तो फिर इस आर्टिकल को ध्यान से और अंत तक जरूर पढ़ना |


हम इस पोस्ट में आपको ” YouTube Se Paise Kaise Kamaye, YouTube Se Paise Kab Milte Hain ” How To Earn Money FROM YouTube जैसे सवालों के जबाब देने वाले हैं,


तो चलिए दोस्तों हम इस पोस्ट “ 2023 में यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए, यहां जाने सबसे आसान तरीका से ” शुरू करते हैं और सबसे पहले यह जानते हैं कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए शुरुआत कैसे करें ।


YouTube पर पैसा कमाने के लिए शुरुआत कैसे करें


दोस्तों अगर आप एक नए यूट्यूब पर है या फिर यूट्यूबर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी हैं कि YouTube पर पैसा कमाने के लिए शुरुआत कैसे करें । अगर आप सच में यूट्यूब से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि आपको यूट्यूब को शुरुआती दिन से ही YouTube को एक Business की तरह समझना चाहिए ।


तभी आप अपने YouTube Career में कम समय में ज्यादा Successful बन पाएंगे, आपने YouTuber Manoj Dey का नाम तो ज़रुर सुना होगा, हो सकता हैं, की आप में से बहुत सारे लोग इनके Videos को देखते ही होंगे ,


Manoj Dey ने अपने Videos में बताया हैं, की किस तरह कोई भी आदमी Smart तरीके से अपने YouTube Career की शुरुआत कर सकता हैं, तो चलिए हम इनके Manoj Dey के मुताबिक़ आपको यह अब बताना शुरू करते हैं, की आखिर YouTube से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें |


#1. सबसे पहले यह तय करे की किस Topic पर वीडियो बनाने में ज्यादा रूचि है ।


अगर आप YouTube पर Videos बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो इसके लिए बहुत जरुरी हैं की आपको पहले से ही निश्चित कर लेना चाहिए, की आखिर आप YouTube पर किस Topic का Videos को बनाना चाहते हैं, वैसे अगर आप हमसे यह प्रश्र पूछे की मुझे किस Topic पर अपने YouTube Videos को बनाना चाहिए,


तो मेरा उत्तर भी सभी सफल YouTuber की तरह, यही होगा की आप यूट्यूब पर वीडियो उसी Topic पर बनाएं जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छे से मालूम है या उस टॉपिक पर बात करना आपको बहुत पसंद है,


तो दोस्तों अगर आप अपना खुद का YouTube Channel का शुरुआत करने जा रहे हैं, तो इसका पहला कदम यही हैं की आप सबसे पहले यह तय कर ले, की आप किस Topic पर YouTube Videos को बनाना चाहते हैं,


उदाहरण के तौर पर - Dancing, Music, Comedy, Technology, Education, Reaction Videos, Fact Videos, Mobile Unboxing, Experiment, Drawing, Business Etc.


#2. अब खुद का एक YouTube Channel बनाये


दोस्तों जब आपने यह तय कर लिया हैं, की आखिर YouTube पर मुझे किस Topic के उपर Videos को बनाकर डालना हैं, तो फिर अगला Steps में आपको अब एक YouTube Channel को बनाना हैं, आपके जानकारी के लिए बता दे की YouTube Channel बनाने के कोई पैसे नहीं लगते हैं |


एक बात आपके जानकारी के लिए और बता दूं कि आप जब भी यूट्यूब चैनल बनाएं तो चैनल का नाम ऐसा रखे जो यूट्यूब पर ना हो ताकि आपका चैनल पहला वीडियो डालते ही सर्च में आ जाए


आप बिलकुल फ्री में 2 मिनट के अन्दर खुद का एक पैसा कमाने वाला YouTube Channel Open कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों अगर आपको पता नहीं हैं, की आखिर किस तरह से हम अपने YouTube Channel को Open कर सकते हैं, तो आप यहाँ निचे दिए Guide Video को देख सकते हैं |


अगर आप चाहे तो हमारा पोस्ट ( YouTube Channel Kaise Banaye ) को पढ़ सकते हैं, गाइड विडियो के साथ साथ इस पोस्ट में भी आपको अच्छे तरीके से 2 मिनट के अन्दर अन्दर एक YouTube Channel बनाने के बारे में बताया गया हैं| 

YouTube Channel Banaye 2 Minutes Me 


#3. अब Quality Video को बनाकर अपने YouTube Channel पर Upload करें


अब दोस्तों जब आप खुद का YouTube Channel को बना लेते हैं, तो इसके बाद अब आपको अपने Channel पर Quality और Professional Look के साथ Videos को बनाकर अपने YouTube Channel पर Upload करना होगा |

अब दोस्तों  Quality और Professional Look के साथ Video बनाने से मेरा मतलब हैं, की आप ऐसी Videos को बनाये जो बाकी लोगो से अच्छा हो, यहाँ पर हम आपको एक बात बता दे की YouTube पर सफलता पाने के लिए आपको अपने YouTube Video को बढ़िया तरीके से Edit करना बहुत जरुरी हैं |


जो बड़े बड़े YouTuber हैं, वो तो अपने Videos को Computer Software के द्वारा Edit करते हैं, लेकिन मैं समझता हूँ, की जब हम अपने YouTube Career की शुरुआत करते हैं, तो उस समय हमारे पास इतने पैसे नहीं होते हैं, की हम Laptop या Computer को ले सके |


लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हैं, की आप मोबाइल से एक प्रोफेशनल और हाई Quality YouTube Video को नहीं बना सकते हैं, असल में इंटरनेट पर आज के समय में इतने Advance Mobile Editing App आ गए हैं, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही किसी भी Video को Computer के जैसा Edit कर सकते हैं |


उदाहरण के तौर पर मैं आपको बता दूं कि हम भी एक YouTuber है और यूट्यूब के सारे काम मोबाइल से ही करते हैं तो आप लोग भी शुरुआत में सारा काम मोबाइल से ही कर सकते हैं और आज जितने भी सफल यूट्यूबर है वो भी शुरुआत में मोबाइल से ही किए थे |



#4. यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्ते


अब दोस्तों बहुत से लोगों को यह भी लगता है की यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू कर देंगे तो पैसा आना भी शुरू हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है यूट्यूब के कुछ शर्त है जिसके बाद ही पैसा मिल सकता है | यूट्यूब से पैसा कमाने का योग आप तभी होते हैं जब यूट्यूब का इस शर्त को पूरा करते हैं ,


यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले खुद के चैनल पर डाला गया वीडियो पर पिछले 365 दिन में आपको 1000 सब्सक्राइब और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होता है यानी कि आपको 1 साल में यूट्यूब के यह शर्त को पूरा करना होता है उसके बाद पैसा कमाने के लिए Monetization Enable के लिए Apply करना होता है और AdSense Account बनना होता है |


ADSENSE ACCOUNT बनाने के लिए कुछ आवश्यक शर्ते -

 
​1. आपका उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है अगर आपका उम्र 18 साल नहीं है तो आप अपने घर वालों के नाम पर ऐडसेंस अकाउंट बना सकते हैं

 
​2. आप जिनके भी नाम से ऐडसेंस अकाउंट बना रहे हैं उनका पूरा Documents होना जरूरी है जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक !


यह करने के बाद आपका चैनल को यूट्यूब टीम जांच करते हैं और अगर आपका चैनल पर कोई भी गलत वीडियो नहीं है तो आपका चैनल को यूट्यूब खुद के पार्टनर प्रोग्राम में शामिल कर लेते हैं जिससे आप खुद के चैनल पर Ads लगाकर पैसा कमा सकते हैं |


#5. Monetization On होने के बाद पैसा कैसे बनता है


दोस्तों बहुत से लोगों को यह भी लगता है कि जिनका चैनल Monetize हैं उनका यूट्यूब से हर महीना बैंक में पैसा आ जाता है लेकिन ऐसा नहीं है , Channel Monetize होने के बाद वीडियो पर View  जाना जरूरी है तभी जाकर पैसा मिलते हैं क्योंकि यूट्यूब पर डाला गया वीडियो पर Ads चलता है और वही Ads का पैसा यूट्यूब हमें देता है |

 
Videos पर जो भी Ads चलता है उसका पैसा रोज आपका YouTube स्टूडियो में Add हो जाता है यह प्रक्रिया 28 दिनों तक चलता है उसके बाद हर महीने के 06 तारीख से लेकर 11 तारीख के बीच में आपका AdSense Account में चला जाता है


#6. AdSense से पैसा बैंक में कैसे आता है


आपके जानकारी के लिए बता दूं कि जब आपका AdSense अकाउंट में $10 हो जाता है तो आप Google Adsense Pin के लिए Apply कर सकते हैं उसके बाद गूगल के तरफ से आपके पोस्ट ऑफिस में 15 दिन से लेकर 30 दिन के अंदर अंदर Google Adsense Pin आ जाता है जिसे AdSense Account में डालकर Verify करवाना होता है,

उसके बाद अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट में $100 या फिर उससे ज्यादा हो गया है तो आपका यह पैसा हर महीना के 21 तारीख के आपका ऐडसेंस अकाउंट से कट जाएगा और आपके बैंक खाते में 4 से 7 दिन के अंदर में आ जाएगा | अगर ऐडसेंस अकाउंट में $100 नहीं हुआ है तो फिर जब भी ऐडसेंस अकाउंट में $100 होता है उसके बाद ही वह पैसा बैंक अकाउंट में जाता है  | 


#7. YouTube पर पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके


दोस्तों बहुत से लोगों को लगता है कि यूट्यूब पर पैसा कमाने के माध्यम सिर्फ YouTube Ads है पर ऐसा नहीं है यूट्यूब पर पैसा कमाने के बहुत सारे माध्यम हैं जो कि निम्नलिखित है 

- YouTube Super Chat
- YouTube Thanks
- YouTube Shopping 
- Sponsorship
- Digital Marketing
- Course Selling
- Brands Promotion 


दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से संतुष्ट हो गए होंगे अगर आपको अभी भी कहीं भी कुछ भी गलत लगता है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं | धन्यवाद !!














एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म